Tech Om Info

दिमाग के बारे में रोचक तथ्य और ज्ञानवर्धक तथ्य

Dimag ke bare me rochak tathya

Dimag ke bare me rochak tathya

दिमाग के बारे में रोचक तथ्य

1. दिमाग में 1,00,000 मील लंबी रक्त वाहिकाएं होती हैं। दिमाग के बारे में रोचक तथ्य

2.  जब आप जग रहे होते हैं तब आपका दिमाग 10 से 23 वॉट तक की बिजली ऊर्जा छोड़ता है

जो कि एक बिजली के ब्लब को भी चला सकती हैं।

Brain

3. मनुष्य के दिमाग में दर्द कि कोई नस नहीं होती इसलिए वह दर्द महसूस ना करता।

4. सर्जरी से हमारा आधा (Mind) दिमाग हटाया जा सकता हैं और इससे हमारी यादों पर कुछ भी असर नहीं पड़ेगा । गजब हैं ना ?

दिमाग के बारे में 20 रोचक तथ्य और ज्ञानवर्धक तथ्य

5. आपका दिमाग 5 साल की उम्र तक 95% बढ़ता हैं

और 18 तक पहुंचते पहुंचते 100% विकसित हो जाता हैं और उसके बाद बढ़ना रुक हो जाता हैं ।

6. आप अपने ( Dimag )  दिमाग में न्यूरोजन की गिनती दिमागी क्रिया करके बढ़ा सकते हैं

क्योंकि शरीर के जिस भी भाग का हम ज्यादा उपयोग करते हैं वह और विकसित होता जाता हैं।

7. जब आप एक आदमी का चेहरा यानी (Face) गौर से देखते हैं  तब आप अपने दिमाग का दायां भाग उपयोग करते हैं।

8. क्या आप जानते हैं कि पढ़ने ओर बोलने (Speaking) से  बच्चों का दिमाग ज्यादा विकसित होता हैं।

9. हमारे शरीर के अलग अलग हिस्सों से सूचना भिन्न रप्तार से और भिन्न न्यूरॉन के द्वारा हमारे शरीर तक पहुंचती हैं ।

10. सारे न्यूरॉन एक जैसे नहीं होते कई ऐसे न्यूरॉन भी होते हैं जो सूचना को 0.5 मीटर प्रती सेकंड की रप्तार से दिमाग तक पहुंचते हैं

और भी पढ़े दिमाग के बारे में रोचक तथ्य

और कई ऐसे भी होते हैं जो सूचना को 120 मीटर प्रती सेकंड की रप्तार से दिमाग तक पहुंचाता हैं।

11. आपके Dimag की Right Side आपकी Body के left side को

जबकि दिमाग की Left Side आपकी Body ke Right Side को कंट्रोल करती हैं ।

12. आपके Dimag में हर दिन औसतन 60,000 विचार आते हैं।

13. अकसर ऐसा कहा जाता हैं कि हम दिन में 20,000 बार पलक झपकाते हैं  और इसके कारण हम दिन में 30 मिनट तक अंधे रहते हैं

पर असल में हम दिन में 20,000 बार पलक जरूर झपकाते हैं लेकिन हम 30 मिनट तक अंधे नहीं रहते

क्योंकि हमारा दिमाग इतने कम समय में वस्तु का चित्र अपने आप बनाऐ

रखता हैं हमारे पलक झपकने का समय 1 सेकेंड के 16 वें हिस्से से भी कम होता हैं।

पर दिमाग किसी भी वस्तु का चित्र सेकेंड के 16 वें तक बनाए रखता हैं ।

दिमाग के बारे में 20 रोचक और ज्ञानवर्धक तथ्य

14. दिमाग का आकार और दिमाग का वजन दिमागी शक्ति पर कोई प्रभाव नहीं डालता

Albert Einstein के दिमाग का वजन 1230 ग्राम था जो सामान्य मनुष्य से कम ही था।

15. मनुष्य के दिमाग का वजन लगभग 1500 ग्राम तक होता हैं।

16. क्या आप जानते हैं कि हंसते समय हमारे दिमाग के 5 हिस्से एक साथ कार्य करते है ।

17. एक जिंदा दिमाग बहुत नरम होता हैं इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता हैं

18. दिमाग को 4 से 6 मिनट तक ऑक्सीजन न मिलने पर भी यह रह सकता हैं

पर लगभग 10 मिनट तक न मिलने पर डैमेज पक्की है ।

19. दिमाग शरीर का लगभग 2% हैं परन्तु यह कुल ऑक्सीजन  का 20% खपत करता हैं और खून भी 20% उपयोग करता हैं

20. Research से पता चला है कि पुरुष और महिलाओं के दिमाग की बनावट अलग अलग होती हैं

Facts About Brain

Also read

Amazing facts about India 

Also Read

Interesting information about universal star

Exit mobile version