CDS Full Form – What Is CDS In Hindi
CDS Full Form – What Is CDS In Hindi
CDS Full Form – What Is CDS In Hindi सभी जानकारी आपको इस article में मिलेगी
भारतीय सैना में, CDS का अर्थ हैं “(चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टॉफ )”| Chief Of Defense Staff
यह भारतीय सशस्त्र बलों का पेशेवर त्रि सेवा प्रमुख और भारत सरकार का सबसे वरिष्ठ वर्दीधारी सैन्य सलाहकार हैं |
जनरल Bipin Rawat भारत के पहले CDS थे | उन्हें 30 दिसंबर 2019 को नियुक्त किया गया था और 1 जनवरी 2020 से पदभार ग्रहण किया था |
जनरल बिपिन रावत की 08 दिसम्बर 2021 को तमिलनाडु में एक भारतीय वायुसेना के Mi – 17 हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी हैं
उनके साथ उनकी पत्नी और उनके निजी स्टाफ के सदस्यों की भी दुर्घटना में मौत हो गयी |
एक चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ ( CDS ) के पास तीन सेवा प्रमुख ( जो चार सितारा जनरल भी हैं ) के समान वेतन और अनुलाभ होंगे |
सैन्य मामलो के विभाग का नेतृत्व करने के अलावा, वह स्थायी
जनरल बिपिन रावत भारत के पहले CDS थे |
अध्यक्ष चीफ ऑफ़ स्टाफ कमेटी ( COSC) का प्रभार भी संभालेंगे |
जहाँ CDS तीनो सेनाओ के सभी मामलो में रक्षा में कार्य करेगा,
वही तीनो सेनाओ के प्रमुख अपनी अपनी सेवाओं से सम्बंधित मामलो पर मंत्री को सलाह देना जारी रखेंगे |
सैन्य मामलो का विभाग तीनों सेनाओ के लिए खरीद प्रशिक्षण
और स्टाफिंग में सयुंक्तता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा |
कारगिल समीक्षा समिति की सिफारिशो के माध्यम से कारगिल युद्ध
के बाद 1999 में पहली बार आधिकारिक तौर पर स्तिथि का सुझाव दिया गया था |
हालांकि भारत में एक लम्बे समय से चर्चित स्तिथि आधिकारिक घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को लाल किले,
नई दिल्ली में अपने सवतंत्रता दिवस भाषण के दौरान सार्वजानिक की गयी थी |
24 दिसम्बर 2019 को सुरक्षा पर केबिनेट समिति (CCS) ने औपचारिक रूप से एक चार सितारा जनरल,
एक त्रि सेवा प्रमुख की स्तिथि के निर्माण की घोषणा की जो रक्षा बलों का नेतृत्व करने के साथ साथ अन्य भूमिकाएं भी निभाएगा
जैसे की परमुख्य रक्षा मंत्रालय के तहत सैन्य मामलो का विभाग |
CDS : सयुंक्त रक्षा सेवाएं
CDS का मतलब “सयुंक्त रक्षा सेवा ” हैं CDS UPSC ( संघ लोक सेवा आयोग ) द्वारा आयोजित एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा हैं |
सयुंक्त रक्षा सेवा ( CDS ) परीक्षा केवल स्नातक और स्नात्तकोत्तर के लिए हैं, और नौकरी क्षेत्र में उच्च महत्व पाती हैं |
इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू भी होता हैं जिसे क्रेक करना भी उतना ही मुश्किल होता हैं |
केवल अविवाहित स्नातक ही परीक्षा में बैठने के पात्र हैं |
CDS पात्रता मानदंड
CDS 2021 परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारॉ को निम्नलिखित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा |
Age Limit लिंग or वैवाहिक स्तिथि
भारतीय सैन्य अकादमी ( IMA) के लिए अविवाहित उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले
और 1 जनवरी 2002 के बाद नहीं हुआ हैं वे ही आवेदन कर सकते हैं
शैक्षिक योग्यता
IMA और ऑफिसर ट्रेनिंग Academy के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरुरी हैं
भारतीय नौसेना Academy के लिए उम्मीदवारॉ के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजिनियरिग में डिग्री होनी चाहिए |
शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए
Also Read – दुनिया के 7 सबसे खतरनाक तूफान
Also Read – नींबू के फायदेमंद और हानिकारक तरीक़े