CoinSwitch Cuber kya hai In Hindi – Crypto Currency
CoinSwitch Cuber क्या हैं और इन्वेस्टमेंट कैसे करें
हेलो friends आज हम बात करेंगे पूरी जानकारी के साथ CoinSwitch Cuber application के बारे में CoinSwitch Cuber क्या हैं और Crypto Currency क्या हैं
मार्केट में जिसकी डिजिटल कॉइन कि कीमत कुछ सालो में 0 थी वही आज लाखो में हैं कैसे आखिर इतना जल्दी इनकी कीमत आसमा छू गयी
कुछ समय पहले Crypto Currency पे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैन लगाया था
लेकीन अब वो बैन हटा दिया गया हैं आप अब क्रीप्टो कर्रेंसी में इन्वेस्टमेंट आराम से कर सकते हैं
इन्वेस्टमेंट कैसे करना हैं और ये सब क्या हैं सब कुछ हम आपको बतायेंगे
तो सबसे पहले जानते हैं
CoinSwitch Cuber क्या हैं?
CoinSwitch Cuber प्लेटफॉर्म यह एक Crypto Currency Coin Exchange मोबइल एप्लीकेशन हैं
जहाँ पर आप बड़ी आसानी से Crypto Currency को Buy और Sell कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन कि मदद से बहुत कि कम समय में खरीद और सेल कर सकते हैं
और इस एप्लीकेशन में आप पैसे को भारतीय ( INR ) में deposit करके क्रीप्टो currncy Buy और Sell कर सकते हैं
सबसे बड़ी बात और Application कि आप 100 रुपय में भी यहाँ Crypto Currency Buy कर सकते हैं
आपको यहाँ पे कोई बड़ी रकम लगाने कि जरुरत नहीं आप कम से कम भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
CoinSwitch Cuber को कैसे इस्तेमाल करें
यह बहुत आसान हैं
- आप सबसे पहले CoinSwitch Cuber Application को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करें
- अब आप इसे अपने फ़ोन नंबर से Veryfi करें
- अपना अकाउंट Open करें
- KYC प्रकिरिया पूरी होने के बाद बैंक अकाउंट से इसे लिंक करें
- आप अब कम से कम सिर्फ 100 ₹ या जितना आप चाहो उससे Bitcoin या किसी अन्य crypto में लगा सकते हैं
- आपके पास अपने अकाउंट से Crypto जमा रखने और sell करने कि भी option हैं
CoinSwitch Cuber में Trade
Bitcoin
Ethereum
Ripple
AdEx
LiteCoin
ऐसी और भी बहुत सारी Crypto Currency हैं जिसमे आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
Deposit (INR) Options
Money Add करने के लिए आप phone pe Google Pay Upi से भी कर सकते हैं
ऐसी बहुत सारी क्रीप्टो करंसी जिसमे आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
Top Gainers And Top Losers
CoinSwitch ki इस application में आपको 2 अलग अलग लिस्ट मिलती रहती हैं
कोनसा currncy सबसे ऊपर गया हैं वो Top Gainers में दिखायेगा
और सबसे निचे जाने वाले को Top Looser कि लिस्ट में आएगा
जैसा कि मेने बताया कि CoinSwitch Cuber में आप 100 रुपय (INR) में भी TRADE कर सकते हैं
ALSO READ – शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करें
Also Read – बरमुण्डा ट्रायगल अंतरिक्ष का रहस्य