Crypto Currency क्या है – ये कैसे काम करता है
Crypto Currency क्या हैं ( What Is CryptoCurrency In Hindi )
आज के डिजिटल जमाने में सब Crypto Currency के पीछे भाग रही हैं
CryptoCurrency को डिजिटल Money भी कहते हैं क्युकी ये सब ऑनलाइन होता हैं
इसको Physically तौर पर लेन देंन नहीं कर पाते हैं
और दूसरे Currency जैसे कि भारत मे Rupees or USA के डॉलर Euro में Euro Government पुरे देश में लागु करते हैं
समझने वाली बात यही है कि Crypto Currency के ऊपर Govt का कोई भी हाथ नहीं होता है
इसके ऊपर कोई Agency या सरकार का कोई अधिकार नहीं होता है जिसके चलते इसके मूल्य Regulate नहीं क्या जा सकता
तो तो मैंने सोचा कि क्यों ना आज आप लोगों को CryptoCurrency के विषय में पूरी जानकारी दे दी जाए
क्योंकि यह COINS के विषय के बारे में जोरों शोरों से चर्चा हो रही है तो यह आपका अधिकार बनता है
कि आप भी इस विषय में जाने और दूसरों को शिक्षित करें
तो फिर बिना देरी किए चलिए जानते हैं कि आगे यह क्रिप्टो करेंसी क्या होता है और इसके कितने प्रकार उपलब्ध हैं
Crypto Currency Kya Hai In Hindi
Crypto Currency के प्रकार
CryptoCurrency के फायदे
Crypto Currency के नुकसान
अगर हम सबसे पहले जिस Crypto Currency कि बात करें तो वाह है BITCOIN जैसे सबसे पहले लाया गया था
आज के टाइम में तो लगभग 1000 Currency मौजूद है लेकीन इन करंसी में कुछ ही ज्यादा महत्वपूर्ण है
जो हम अभी जानेंगे
Bitcoin कैसे खरीदें
सभी CryptoCurrency में सबसे प्रसिद्ध हुआ वो Bitcoin ही है और सबसे पहले Bitcoin को ही बनाया गया था और सबसे ज्यादातर इस्तेमाल में भी लाया गया
Bitcoin पे बहुत सारी Controversy आई लेकीन यह सबसे ऊपर स्थित है
Crypto Currency के प्रकार
CryptoCurrency देखा जाये तो बहुत है लेकीन उनमे से कुछ बहुत ही अच्छा Perform कर रहे है आप bitcoin के आलावा भी देख सकते है
-
BITCOIN ( BTC )
Crypto Currency में BitCoin कि बात ना हो तो ये बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है
क्युकी ये दुनिया का पहला CryptoCurrency है और इसे Shatoshi Nakamoto ने 2009 में बनाया था
यह एक डिजिटल करंन्सी है जैसे Goods और Services खरीदेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
यह एक De – Centralized Currency है यानि कि इस पर Government का या किसी भी Institutions का हाथ नहीं है
आज के टाइम में Bitcoin का मूल्य 45 लाख तक पहुंच गया है
2. Ethereum ( ETH )
Bitcoin के जैसे भी Ethereum भी open Source de-centralized Block Chain Based कम्पाउडिंग Platform है
इनके Founder का नाम है – Vitalik Buterin है और इस CryptoCurrency के Token को (Ether) भी कहा जाता है
इसे Hard Frok के होने से Ethereum को दो भागो में बाँट दिया
-
Ethereum (ETH)
-
Ethereum ( ETC )
पहला Bitcoin और उसके बाद Ethereum दुनिया का दूसरा सबसे प्रसिद्ध CryptoCurrency है
इसके अलावा भी बहुत सी Currency है जैसे
3. Litecoin (LTC)
4.Dogecoin (DOGE)
5. Faircoin ( FAIR )
6. Dash ( DASH )
7. Peercoin ( PPC )
8. Ripple ( XRP )
9. Monero ( XMR )
Crypto Currency के फायदे
CryptoCurrency में Froud होने के chances बहुत कम ही है
और साथ ही ये नार्मल Digital payment से ज्यादा Secure है
क्युकी इसमें अलग अलग Cryptography Algorithm ka इस्तेमाल किया जाता है
Crypto Currency के नुकसान
CryptoCurrency को एक बात Transaction Completed होने के बाद Reverse नहीं कर पाते यह ऑप्शन नहीं है
अगर आपका Wallet iD खो जाती है तो उसे दुबारा पाना मुश्किल है
तो उम्मीद है आपको पता चला होगा कि क्रिप्टो करंन्सी क्या है कैसे काम करता है
Also Read – Share market kya hai in Hindi
Also Read – Interesting Facts Surprise You
तो उम्मीद है आपको पता चला होगा कि Crypto Currency क्या है ये कैसे काम करता है इसकि पूरी जानकारी मिल गयी होंगी,