जापान के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts About Japan
जापान के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts About जापान in Hindi
“जापान का 70% हिस्सा पहाड़ी है, और इसमें 200 ज्वालामुखी भी है Japan में 1 जनवरी को नववर्ष का स्वागत मंदिर में 108 घंटियां बजाकर किया गया था
- जापान के तसिरोंजिम्मा दीप को कैट आईलैंड कहा जाता है इसमें लोगो कि गिनती 100 है
बिल्लियों की इन से 4 गुना ज्यादा है इसमें में कुत्तों को लाना मना है
भारत का क्षेत्रफल Japan से 18 गुना ज्यादा बढ़ा है जबकि आबादी 10 गुना ज्यादा Japan के 13% हिस्से को खेती होती हैं जबकि भारत में 47 यानी 47% हिस्से में खेती होती हैं जापान में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा बुड्ढे रहते हैं जबकि भारत में 14 से 25 साल तक की युवा सबसे ज्यादा रहते हैं इतना होने के बावजूद भी जापान दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है जबकि भारत चौथी जापान में जापानी भाषा में पढ़ाई लिखाई होती है और अपनी मातृभाषा पर गर्व करके पढ़ते हैं
सुबू जापान के लोकप्रिय पकवानों में से एक है यह एक जहरीली मछली का पकवान है जिसका स्वाद बहुत ही ज्यादा होता है सिर्फ लाइसेंस वाले रसोई ही इसे बना सकते हैं और यह इसे ग्राहक को बेचने के लिए खुद चक्के देखते हैं कि कहीं अजय रिलीज नहीं है फुगू क लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 7 से 11 साल की ट्रेनिंग होनी अनिवार्य है
जापान में 10 साल की उम्र तक बच्चों को कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती
सुमो जापान की लोकप्रिय खेल हैं इसके अलावा बेस्वाल भी काफी लोकप्रिय हैं
जापान में सबसे ज्यादा लोग पढ़े लिखे हैं जहां साक्षरता की दर हंड्रेड प्रतिशत है जहां अखबारों और न्यूज चैनलों में भारत की तरह दुर्घटना राजनीती वाद विवाद यह फिल्मी मसालों में आदि खबरें नहीं सकती यहां पर अखबारों में आधुनिक जानकारी और अच्छी खबरें ही शक्ति है
जापान के लोगो का अपने देश के प्रति प्रेम
हमारे देश के महान संत स्वामी रामतीर्थ एक बार जापान गए वह रेल में यात्रा कर रहे थे 1 दिन ऐसा हुआ कि उन्हें खाने खाने को फल ना मिले और उन दिनों फल का ही भोजन था उनका गाड़ी है कि स्टेशन पर ठहरी तो वहां भी उन्होंने फलों की खोज की पर वह पा न सके उनके मुंह से निकला जापान में शायद अच्छे फल नहीं मिलते एक जापानी युवक प्लेटफार्म पर खड़ा था वह अपनी पत्नी को रेल में बैठाने आया था उसने यह शब्द सुना तो सुनते ही वे अपनी बात बीच में छोड़कर भागा और कहीं दूर से एक टोकरी ताजे फल लेकर आया वह उसके स्वामी रामतीर्थ को भेंट करते हुए कहा लीजिए आप के ताजे फलों की जरूरत है स्वामी जी ने समझा कि यह कोई फल बेचने वाला है उसने और उसने दाम पूछने पर नाम लेने से इनकार कर दिया बहुत आग्रह करने के बाद उन्होंने कहा आप इनका अमूल्य देना ही चाहते हैं तो यह वह यह है कि आप अपने देश में जाकर किसी को किसी से यह ना कहेगा कि जापान में अच्छे फल नहीं मिलते इस गौरव की ऊंचाई का अनुमान आप दूसरी घटना सुनकर भी यह पूरी तरह से लगा सकते हैं
एक दूसरे देश के निवासी एक जापान युवक को शिक्षा देने आया 1 दिन में सरकारी पुस्तकालय से कोई पुस्तक पढ़ने को आया लाया इस पुस्तक को इस पुस्तक में कुछ दुर्लभ चित्र थे यह चित्र इस युवक ने पुस्तक पुस्तक में से निकाल दिए और पुस्तक वापस करा यह किसी जापानी विद्यार्थी ने देखा और पुस्तकालय को उनकी सूचना दे दी पुलिस ने तलाशी लेकर वह चित्र उसी विद्यार्थी के कमरे में बरामद किए मामला यहीं तक रहता है कोई तो कोई बात नहीं थी अपराधी को दंड मिलना ही चाहिए पर मामला यहीं तक नहीं रुका और उस पर तत्काल लेकर बाहर बोर्ड पर लिखा था कि दिया गया कि उस देश का कोई निवासी स्पष्ट करें प्रवेश नहीं करेगा
Japan के बारे में रोचक तथ्य
जापान में छात्र और अध्यापक साथ मिलकर क्लास रूम की साफ-सफाई करते हैं
जापान अमेज़न वर्षावन में की लकड़ी का सबसे बड़ा खरीददार है और जापान चारों ओर से समुद्र के बीच घिरा हुआ है उन के बावजूद भी 70% मछलियां दूसरे देशों से मंगवा ता है
वेंडिंग मशीन यह मशीन जिसमें सिक्का डालने पर कोई चीज आदि निकल आती है जैसे नूडल्स एंड अकेले आदि जब आप जापान में होंगे तो इन मशीनों को हर जगह पाएंगे या हर सड़क पर होती है
जापान के लोगों की औसत आयु दुनिया की सबसे ज्यादा है जैसे 82 साल
मुसलमानों को नागरिकता न देने वाला जापान इकलौता देश है यहां तक कि मुसलमानों को जापान में किराए का मकान मिलना भी मुश्किल है
जापानियों के पास सॉरी कहने के 20 से ज्यादा तरीके हैं
- जापान दुनिया का केवल इकलौता ऐसा देश है जिस पर परमाणु बम का हमला हुआ है जैसा कि आप जानते ही हैं कि अमेरिका ने 6 और 9 अगस्त को 1945 को हिरोशिमा और नागासाकी पर बम फेंके थे इन बंब को लिटिल बॉय और बैटमैन के नाम दिया था
- जापानी समय के बहुत पक्के होते हैं यहां तो ट्रेनें भी ज्यादा से ज्यादा 18 सेकंड ही लेट होती हैं
जापान में जो किताबों किताबें प्रकाशित होती है उनमें से 20% कॉमिक बुक्स होती हैं
Also Read – जानिए 10 दुनिया के सबसे मजेदार तथ्य
Also Read – इंग्लैंड के बारे में रोचक और ज्ञान वर्धक तथ्य