Tech Om Info

DEMAT ACCOUNT क्या हैं – Demat क्या होता हैं

DEMAT ACCOUNT क्या हैं

DEMAT ACCOUNT क्या हैं हिंदी में

DEMAT ACCOUNT क्या हैं – Demat Account क्या होता हैं

Demat Account क्या हैं Stock market एक संबध में Demat Account का इस्तेमाल ऐसे Account और Locker के रूप में किया जाता हैं

जहाँ खरीदें गए शेयर जमा किये जाते हैं

DEMAT का FULL FORM – ‘DEMATERILISED’

और DEMATERILISED का हिंदी में मतलब हैं – भौतिक रूप मे नहीं होना

Demat Account को Only शेयर्स खरीदने के बाद उसे रखने में काम में लिया जाता हैं और जब हम शेयर्स को बेचते हैं

तब DEMAT Account से निकल कर शेयर खरीदने वाले के Account में जमा हो जाते हैं

DEMAT ACCOUNT  किसी Business के गोदाम कि तरह हैं जहाँ खरीदा गया माल यानि कि शेयर्स रखे जाते हैं

और फिर बेचने पर वहा से शेयर निकाल कर खरीदने वाले को दे दिया जाता हैं

DEMAT ACCOUNT HISTORY

भारत में नेशनल Stock Exchange साल 1996 में Share को Demat Account में जमा करना शुरू किया था

उससे पहले जब पुराने जमाने में शेयर्स खरीदने के लिए इंटरनेट कम्यूटर इन सब का इस्तेमाल नहीं होता था

तब हम जो भी शेयर खरीदते थे वो शेयर्स हमें सर्टिफिकेट के रूप में हाथो हाथ लेना और देना पड़ता था

DEMAT ACCOUNT क्या हैं

साथ ही साथ शेयर्स सर्टिफिकेट संभाल कर भी रखना पड़ता था यह भी जोखिम भरा काम था फिर जैसे जैसे Computer का इस्तेमाल होना शुरू हुआ

तब सभी तरह के शेयर्स DEMATARIALISED कर दिया गया

यानि कि शेयर को Digital Form में कर दिया गया अब हम इसको हाथ में नहीं ले सकते और ना ही खरीदें गए शेयर्स को संभाल के रखने कि जरुरत थी

Digital होने के बाद जिसके पास भी शेयर्स थे वो DEMAT अकाउंट Open करके उसमे Digitally एक Locker जैसा जमा कर सकते हैं

और ये शेयर्स धारक उस शेयर्स को बेचता हैं तो उसके Demat Account से निकलकर आगे खरीदने वाले के Account में जमा हो जाते हैं

DEMAT ACCOUNT के फायदे

DEMAT ACCOUNT के नुकसान

अगर demat account के इतने फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं Negative साइड भी हैं

आप ये कभी भी जान नहीं सकते कि आपने share किसको बेचा हैं

आप ये कभी नहीं जान सकते कि आपने share किनसे लिया हैं

“STOCK BROKERके काम बहुत ही सख्त SUPERVISION कि जरुरत हैं जिससे कि वो इस सिस्टम का गलत फायदा नहीं उठा सकते हैं

DEMAT ACCOUNT STATEMENT ( विवरण )

क्या Demat Account Statement ज़ब से Demat Account Open हुआ है

तब से लेकर अभी तक कुल share कि खरीदी और बिक्री कि जानकारी हासिल कि जा सकती हैं?

तो इसका Answer हैं कि आपको सबसे पहले Stock Broker कि Help लेनी होंगी

साथ हो NSDL या CDSL के द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट के ईमेल भी चेक कर सकते हैं

और पढ़े – तारे कितने होते हैं ब्रमांड में तारों का रहस्य

और पढ़े – शेयर मार्केट के फायदे

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मेने आपको बताया कि Demat Account क्या हैं तो उम्मीद हैं आपको समझ आया होगा पोस्ट को लाइक share जरूर करें

Exit mobile version